रानी – पाखी समेत भोजपुरिया सितारों ने लगाए प्रोड्यूसर – एक्‍टर रविंद्र टुटेजा की बर्थडे पार्टी में चार चांद

रानी – पाखी समेत भोजपुरिया सितारों ने लगाए प्रोड्यूसर – एक्‍टर रविंद्र टुटेजा की बर्थडे पार्टी में चार चांद

 

मौका फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कलाकार के बर्थडे पार्टी का हो और धमाल न हो, ऐसा कभी होता है क्‍या। सोमवार को भी मुंबई में एक ऐसे ही बर्थडे पार्टी का आयो‍जन किया गया, जिसमें भोजपुरिया सितारों ने जमकर धमाल मचाया और चार चांद लगा दिया। हम बात कर रहे हैं प्रोड्यूसर – एक्‍टर रविंद्र टुटेजा की बर्थडे पार्टी की। कल रविंद्र टुटेजा का बर्थडे था। इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी,पूजा मिश्रा , पाखी हेगड़े, सुपर विलेन अवधेश मिश्रा, सुपर स्‍टार रितेश पांडे, प्रदीप सिंह ,राजकुमार आर .पांडेय ,आदित्‍य मोहन, पराग पाटिल ,देव सिंह और गिरिश शर्मा शामिल हुए और उन्‍हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

इनके अलावा कनक पांडेय, सुबोध सेठ, रजनीश‍ मिश्रा, आर आर प्रिंस, अ‍भय सिन्‍हा, रत्‍नाकर, ग्‍लोरी मोहंता, बादशाह, तन्‍मय, नत्‍था, कमाल खान, अनिल चौरसिया ,मनोज विश्‍वकर्मा,अशोक शर्मा ,सुमित यादव, जीतू गुप्‍ता, सुरेंद्र पॉल, विश्‍वजीत सोनी, इसरार अहमद, सनी कपूर, मिसेज यश मेहरा, संजय भूषण पटियाला, बीरबल जी ने भी रविंद्र टुटेजा को उनके बर्थडे पर बेस्‍ट विशेज दिया और पार्टी में जमकर मस्‍ती की। सबों ने रविंद्र टुटेजा के भविष्‍य में और सेक्‍सेस की कामना की।

बाद में रविंद्र टुटेजा ने कहा कि मेरे बर्थडे को खास बनाने के लिए मैं अपने कुलीग, फ्रेंडस, डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और अन्‍य चाहने वालों का शुक्रगुजार हूं। मैं उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं, जो मेरे पास न रहते हुए भी मुझे फोन पर या मैसेज से बधाई दी।

Related Articles

Back to top button