RCB और फैंस ने उड़ाया सोशल मीडिया पर अशोक डिंडा का मजाक
भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आईपीएल के पिछले कुछ संस्करणों में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके चलते इस बार आईपीएल ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। लेकिन आईपीएल में डिंडा भले न खेल रहे हों लेकिन उनका जिक्र बार-बार हों रहा है। आईपीएल में जब भी कोई गेंदबाज ज्यादा रन लुटाता है या ख़राब प्रदर्शन करता है तो ट्रोल उस खिलाड़ी की डिंडा से तुलना करते हुए “डिंडा एकेडमी” का मेंबर बोलते हैं।
केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने जब अपनी गेंदबाजी में खूब रन लुटाये तब उन्हें सोशल मीडिया में डिंडा एकेडमी से जोड़कर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर डिंडा अकादमी के नाम से कई सारे पोस्ट किए जा रहे हैं। ये पोस्ट तब अधिक होते हैं जब टी-20 लीग में कोई गेंदबाज बुरा प्रदर्शन करता है। उमेश यादव ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन लुटाए तब लोगों ने उन्हें डिंडा अकादमी से जोड़ दिया था। लेकिन बुधवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में उमेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसपर आरसीबी ने ट्वीट कर लिखा “डिंडा अकादमी? ये क्या है”? हालांकि विरोध होने पर उस ट्वीट को तुरंत ही डिलीट कर दिया गया है।