कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया

कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए आईपीएल के एक अहम मुकाबले में आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की विस्फोटक पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में यह 100वीं जीत है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की यह 4 साल बाद पहली जीत है. दो बार की चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 198 रनों पर रोक दिया.

कोलकाता की 12 मैचों में यह 5वीं जीत है. टीम के अब 10 अंक हो गए हैं वह अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. कोलकाता को इस सीजन में लगातार 6 मैच हारने के बाद यह पहली जीत मिली है. वहीं, मुंबई को 12 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

कोलकाता से मिले 233 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 8.2 ओवरों में 58 रनों के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए. इन 4 विकेटों में क्विंटन डि कॉक (0), कप्तान रोहित शर्मा (12), इविन लुईस (15) और सुर्यकुमार यादव (26) के विकेट शामिल हैं. इसके बाद कीरोन पोलार्ड (20) और हार्दिक पंड्या (91) ने 5वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर मुंबई को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की. पोलार्ड टीम के 121 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 21 गेंदों पर 2 चौके लगाए.

हार्दिक का विस्फोट

पोलार्ड के आउट होने के बाद हार्दिक ने एक छोर संभाले रखा और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 17 गेंदों पर ही 52 रन बना डाले, जो कि इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

हार्दिक ने अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (24) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. हार्दिक तूफानी पारी के सहारे तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे तभी हैरी गुर्ने ने उन्हें आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराकर कोलकाता की जीत लगभग पक्की कर दी. हार्दिक ने मात्र 34 गेंदों पर ही 6 चौके और 9 छक्के लगाए.

मुंबई को अंतिम 2 ओवरों में जीत के लिए 48 रन बनाने थे लेकिन टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 198 रन ही बना सकी. मेजबान कोलकाता की ओर से रसेल, सुनील नरेन और गर्ने ने 2-2 जबकि पीयूष चावला ने एक विकेट लिए. चावला के आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

इससे पहले, कोलकाता ने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (नाबाद 80), शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के अर्धशतकों की मदद से दो विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर बनाया.

कोलकाता का यह स्कोर आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे स्कोर है. वहीं, कोलकाता के इस मैदान पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2013 में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे, जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

Related Articles

Back to top button