एनआईए का दावा- 3 महीने तक भारत में रहा था श्रीलंका में ब्लास्ट करने वाला मास्टरमाइंड जाहरान हाशिम

  • काॅल डेटा से पता चला कि हाशिम केरल और तमिलनाडु में लंबे समय तक सक्रिय रहा
  • हाशिम से कनेक्शन के शक में पलक्कड़ से रियाज गिरफ्तार, केरल में फिदायीन हमले की फिराक में था

श्रीलंका हमले के मास्टरमाइंड जाहरान हाशिम के काॅल डेटा से पता चला है कि वह केरल और तमिलनाडु में लंबे समय से सक्रिय था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का कहना है कि हाशिम लगभग तीन महीने तक भारत में रहा था। हाशिम से कनेक्शन के आरोप में एनआईए ने केरल के पलक्कड़ से रियाज अबुबकर उर्फ अबु दुजाना को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी को रियाज के आईएस से संबंध होने का शक है। वह केरल में फिदायीन हमले की फिराक में था।

Related Articles

Back to top button