नेताओ के कथित आचार संहिता के उल्लंघनों पर निर्वाचन आयोग करेगा बैठक, मोदी ,राहुल समेत शाह भी है निशाने पर

निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्‍लंघनों को लेकर दाखिल शिकायतों पर बैठक कर रहा है। यह बैठक मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा की अध्‍यक्षता में हो रही है।आयोग की बैठक ऐसे समय हो रही है जब सुप्रीम कोर्ट भी एक कांग्रेस सांसद की याचिका पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें मोदी और शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के आरोप लगाए गए हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से दोनों नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत पर बिना किसी दबाव निर्णय लेने के लिए चुनाव आयोग को निर्देशित करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख मुकर्रर की है।

सांसद का आरोप है कि पीएम मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष शाह नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं और राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ के समक्ष सोमवार को याचिका का जिक्र करते हुए शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया था।

देव की ओर से आरोप लगाया गया है कि दोनों भाजपा नेताओं ने पिछले चार हफ्तों में कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ओर से इस बारे में की गई 40 शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की। याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से मना किए जाने के बावजूद दोनों नेताओं ने नफरत फैलाने वाले भाषण दिए। याचिका में आचार संहिता उल्लंघन के उदाहरण भी दिए गए हैं।

 

Back to top button