पिता का राजनितिक करियर बेटे के लिए बना रुकावट
सनी देओल ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है। वो गुरदासपुर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। अगर सनी देओल चुनाव जीत जाते हैं तो उनके बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म अटक सकती है।करण फिल्म पल पल दिल के पास बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म के पैचवर्क पर काम जारी है। फिल्म के डायरेक्टर सनी हैं। इसे दिसंबर में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही थी। लेकिन सनी की वजह से फिल्म का काम रुक सकता है।
अटक सकती है राजकुमार संतोषी की फतेह सिंह
प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी लंबे वक्त से पीरियड ड्रामा फिल्म फतेह सिंह पर काम कर रहे हैं जिसके लीड हीरो सनी हैं। सनी के चुनाव जीने पर इसका काम भी रुक सकता है। सनी और राजकुमार संतोषी 16 साल बाद अपने रिश्तों को सुधारते हुए पिछले साल ही फतेह सिंह फिल्म के लिए साथ आए थे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है और अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है। ये फिल्म संतोषी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वो इसे 2013 से बनाना चाह रहे हैं लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हो नहीं पा रहा है।
संतोषी और सनी ने दी कई हिट फिल्में
90 के दशक में सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने मिलकर कई बड़ी फिल्में साथ में बनाई थी। जिसने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल को एक मेगा स्टार बना दिया था। इस जोड़ी ने दामिनी, घायल और घातक जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।