राजकुमार चब्बेवाल ने बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल पर किया विवादित बयान

पंजाब के होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल ने बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चाहे सनी देओल को ले आए या सनी लियोनी को फिर भी वो जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने ये बातें एक रैली में कही.

उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार नाकाम रही है. उन्हें पंजाब में 3 सीटों पर भी उम्मीदवार नहीं मिला. बीजेपी ने सनी देओल को गुरदासपुर से उतारा है. भाजपा चाहे सनी देओल को ले आए या सनी लियोनी को, कांग्रेस की आंधी में सब उड़ जाएंगे.”

बता दें कि बीजेपी ने बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर सनी देओल को गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. गुरदासपुर में सनी देओल का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे और कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ से होगा. वहीं, पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटों पर केवल एक चरण में ही चुनाव होगा. पंजाब का चुनाव सबसे अंतिम चरण में 19 मई होगा.

पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कमल शर्मा को सनी देओल के गुरदासपुर के लोकसभा चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है. वह सनी देओल के साथ हर पल मौजूद रहेंगे.

बॉलीवुड ऐक्टर सनी देओल ने सोमवार को पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा और अकाली गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.

नामांकन दाखिल करने के बाद सनी पूरे राजनीतिक रंग में नजर आए. उन्होंने बड़े फ़िल्मी अंदाज में गुरदासपुर की रैली अपना पहला राजनीतिक भाषण दिया. सनी देओल ने कहा, “ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है वो उठता नहीं उठ जाता है. जानते हो मुझे ये ताकत आप सब के विश्वास और प्यार से मिली है. मैं यहां पर आया हूं, क्योंकि आप लोगों ने मुझे यहां पर बुलाया है.”

Related Articles

Back to top button