भारत की रिलीज से पहले कटरीना कैफ ने खरीदी , ब्रैंड न्यू कार इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
कटरीना कैफ की फिल्म भारत अगले महीने ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है और जल्द ही वो फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू करेंगी। इससे पहले उन्होंने खुद को नई लग्जरी कार रेंज रोवर का तोहफा दिया है। शनिवार को कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नई कार की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की। फोटो में कटरीना रेंज रोवर के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड ड्रेस, व्हाइन स्नीकर्स और डेनिम जैकेट पहनी है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘थैंक्यू मेदी मोटर्स जैगुआर लैंड रोवर वर्ली इस शानदार अनुभव के लिए।’
कुछ वक्त पहले ही खरीदी थी ऑडी कार
कटरीना के पास पहले से ही 3-4 लग्जरी कार्स हैं। उनकी इस कार की कीमत 50 लाख से 65 लाख के बीच बताई जा रही है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने ऑडी कार खरीदी थी।फिल्म भारत में कटरीना कुमुद रैना के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 5 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। सलमान-कैट के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे