बेटे की बल्लेबाजी देख स्टेडियम में पिता ने किया भांगड़ा
आईपीएल 12 के लीग मैच खत्म होने की ओर हैं और इस वक्त प्लेऑफ की एक जगह के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबर्दस्त संघर्ष चल रहा है, जबकि केकेआर ने इस सीजन के 52वें मैच में पंजाब को उसकी के मैदान पर सात विकेट से रौंदकर अपनी उम्मीदों को मजबूत किया है.
बहरहाल, इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था और उसने सैम कर्रन (नाबाद 55) और निकोलस पूरन (48) के सहारे 183/6 का स्कोर बनाया, जबकि 184 रन का लक्ष्य लेकर उतरी केकेआर को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे शुभमन गिल ने जीत दिलाकर ही दम लिया. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच पर चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन इस दौरान स्टेडियम में गिल के अलावा हर कोई उनके पिता की ओर नजरें गड़ाए हुए था.
जब पिता करने लगे भांगड़ा
जैसे ही शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया तो दर्शक दीर्घा में बैठे उनके पिता लखविंदर गिल खुशी से भांगड़ा करने लगे. गिल की मां भी स्टेडियम में मौजूद थीं और उन्होंने अपने बेटे का हर शॉट पर तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया. मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने पैरेंट्स का इंटरव्यू लिया.
गिल ने लिया पैरेंट्स का इंटरव्यू
जब शुभमन गिल ने अपने पिता से पूछा कि उन्हें उनके अर्धशतक से कितनी खुशी है. लखविंदर गिल ने कहा, ‘अपने होम ग्राउंड पर तुमने अर्धशतक जमाया. मुझे बहुत खुशी हुई.’ शुभमन का अगला सवाल काफी मजेदार था. उन्होंने अपने पिता से कहा कि लोग मुझे बता रहे थे कि आपने काफी वाइल्ड सेलिब्रेशन किया है. पापा आपने ऐसा क्या किया था. शुभमन गिल के पिता ने कहा, ‘ मैंने डांस किया था. मैंने भांगड़ा किया था.’ यही नहीं, जब बेटे ने बल्लेबाजी देखते हुए नवर्स होने की बात पूछी तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि मैं कतई नर्वस नहीं था और मुझे यकीनन था कि अपने होम ग्राउंड पर तुम अच्छा खेलोगे.