पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल का भतीजा ED के शिकंजे पर , विदेशी संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलो की होगी जांच
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने विदेशी संपत्ति रखने और मनी लॉन्ड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक इसमें से एक मामले में पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे का भी नाम सामने आ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भतीजे से कथित रिश्वत से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पीएमएलए के तहत 89.68 लाख रुपये अटैच किए हैं। वहीं बताया गया कि इसमें आगे जांच की जा रही है।
केंद्रीय वित्त जांच एजेंसी(Enforcement Directorate) ने एक दूसरे मामले में विदेशी संपत्ति रखने को लेकर हरीश गहलोत नामक व्यक्ति पर कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने यूएई में 1.46 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति रखने के लिए फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999) की धारा 37ए के तहत गहलोत की 1.46 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पीएनबी घोटाले के आरोपी कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की एक दर्जन लग्जरी कारों की नीलामी की गई। ये कारें 3.29 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रवर्तन निदेशालय ने दी। ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इन गाड़ियों को जब्त किया गया था।