कार्ड बदलकर निकाली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी

कार्ड बदलकर निकाली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी

अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर की ठगी

बडवाह – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन से भेजी गई राशी एक हितग्राही के एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई |जानकारी से समीपस्थ ग्राम जगतपुरा के लखनपुरा निवासी प्रकाश पिता ताराचंद को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शासन से 40 हजार की राशी आवास निर्माण के लिए स्वीकृत हुई थी |जो प्रकाश के खाते में आई थी |प्रकाश ने बताया की मेरा स्टेट बैंक कियोक्स में अकाउंट है |इस खाते का एटीएम भी मेरे पास था |प्रकाश शनिवार को जब शिवाजी मार्ग स्थित बैंक आफ बडोदा के एटीएम पर राशी निकालने पहुचा |तो केबिन में जाने के बाद उस केबिन में मोजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रकाश को कहा की लाओ में जल्दी से तुम्हारी राशी निकाल देता हु |

अज्ञात व्यक्ति को दिया एटीएम कार्ड

जब प्रकाश ने उस व्यक्ति को अपना कार्ड दिया |तो व्यक्ति ने 10 हजार रूपये की राशी निकाल कर दिए |इसी दोरान अज्ञात व्यक्ति ने प्रकाश का कार्ड बदल लिया | जिसके पश्चात प्रकाश राशी लेकर घर चला गया |जब प्रकाश रविवार को अपनी 10 हजार की राशी वापस निकालने एटीएम गया |तो उसके द्वारा एटीएम मशीन में पासवर्ड डालने के दोरान इन करेक्ट पासवर्ड लिखा आया |

अज्ञात व्यक्ति ने बदल दिया प्रकाश का एटीएम कार्ड

जब प्रकाश ने अपना कार्ड चेक किया तो वह कार्ड अज्ञात व्यक्ति बदल चूका था |जिस कार्ड पर अंकित यादव नाम छपा हुआ था |जिसे देख प्रकाश तुरंत महेश्वर रोड स्थित स्टेट बैंक गया |जहा उपस्थित अधिकारी महिला ने प्रकाश को उसका खाते की जानकारी देते हुए बताया की खाते में सिर्फ 10 हजार रूपये शेष बचे है|वही अन्य 20 हजार की राशी आहरण की गई है| प्रकाश ने स्थानीय पुलिस थाने पर सोमवार को इस ठगी की शिकायती आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button