महिला नपा अध्यक्ष करेगी अपने अपने क्षेत्र का विकास कार्य
महिला नपा अध्यक्ष करेगी अपने अपने क्षेत्र का विकास कार्य
विकास कार्य के साथ फलेगा फुलेगा सनावद व बडवाह नगर
बड़वाह – विकास पवार नगर पालिका प्रांगण में सार्वजनिक गणेश उत्सव के तत्वाधान में हो रहे 10 दिवसी कार्यकर्मो में सनावद नपा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजूषा लाली शर्मा का शनिवार को आगमन हुआ ।शर्मा ने श्री गणेशजी की आरती नपा अध्यक्ष प्रीति अनिल राय के साथ कर धर्म लाभ लिया ।जिसके पश्चात दोनो महिला अध्यक्षो ने कुछ घंटे संजय महाजन द्वारा कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों को देखने के लिए पंडाल में बैठे रहे |इसके बाद नगर पालिका परिषद के अंदर अध्यक्ष कक्ष में दोनों महिला अध्यक्षो ने अपने अपने नगर विकास एवं आगामी 2018 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की ,इस दोरान प्रीति राय ने नवनिर्वाचित सनावद नपा अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया |जिसके पश्चात जैसे जैसे सनावद नपा अध्यक्ष मंजूषा शर्मा की आने की खबर नगर में उनके समर्थको को मिली ।वैसे वैसे नपा विभाग में कांग्रेस समर्थको का हुजूमउमड़ पड़ा ।
सवाल का महिला अध्यक्ष ने दिया जवाब
जब मंजुला शर्मा से प्रतिनिधि ने सवाल किया कि आप को सनावद की जनता ने क्यो नपा अध्यक्ष चुना है |तो इस बात के जवाब में अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नपा अध्यक्ष चुनाव प्रत्याशी का व्यक्तिगत चुनाव माना जाता है । नगर वासी अपने नगर को फलता फूलता देखना चाहता है ।इसलिए मतदाताओ द्वारा नगर में जो विकास करवाये ऐसे ही व्यक्ति को चुना जाता है ।ताकि नगर विकास होता रहे ओर अपना नगर फलता फूलता रहे ।इस दौरान अनिल रॉय, जय शिंदे,अजहर तंवर,तबरेज़ तंवर,अनिल कानूनगो, बंटी सिंगुणे, अक्षय रॉय, रूपेश मुसले, मोहित वर्मा, गुरविंनभाटिया,सुभम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे ।