राज्य
Trending

संदल-चादर पेश कर हुआ पीरानपीर-शीतला माता मेले का आगाज

-नपाअध्यक्ष, उपाध्यक्ष ओर सीएमओ ने किया पूजन

रिपोर्ट-सागर जाट/ विवेक विधार्थी
हमारा मेट्रो सिटी रिपोर्टर। सनावद। नगर में एक ही पहाड़ी पर हिंदू मुस्लिम धर्म स्थल के नाम से लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता का आगाज गुरुवार को संदल चादर पेश करने के साथ हुआ। जहां से अब एक महीने तक मेले में झूले खेल तमाशे खाने पीने की वस्तुओं एवं उपयोगी सामान के लिए जिले के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी नागरिक आएंगे। वहीं मेले में विभिन्न आयोजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। गुरुवार को पीरानपीर दरगाह एवं शीतला माता पर अध्यक्ष सुनीता बिरला उपाध्यक्ष नैना चौधरी सीएमओ विकास डावर सहित पार्षदों द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।
गुरुवार को दरगाह पर चादर एवं शिंतला माता के मंदिर में चुनर भेट कर इसकी विधिवत शुरुवात हुई। मेले में अच्छी बरकत और नगर की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए कामना के लिए दरगाह के मुख्य खादिम कालू बाबा द्वारा कामना की गई। इस दौरान पार्षदों के साथ नगरपालिका कर्मचारी एवं अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे। वहां से सभी जनप्रतिनिधि शीतला माता के मंदिर पर पहुंचे। जहां पर पंडित मनीष पाठक के मंत्रोच्चार के बीच शीतला माता का पूजन किया गया। वहीं पूजन के बाद माता को चुनरी अर्पित कर सुहाग सामग्री भेंट की गई। इस दौरान दोनों स्थलों पर प्रार्थना पूजन के साथ ही मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ।

दूर-दूर से आते हैं दुकानदार
मेले का इतिहास करीब 115 वर्षो से अधिक समय से संचालित हो रहा है। वहीं इसका संचालन नगर पालिका द्वारा निर्वाचित पार्षदों की समिति इसका करती है। इस वर्ष मेला समिति में वार्ड 5 की पार्षद अफसाना परवीन अध्यक्ष और वार्ड 1 के पार्षद पवन इंगला को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। वहीं दुकान का आवंटन एवं झूलों की लाइन का आवंटन कर दिया गया है। इस मेले में प्रदेश के अनेक हिस्सों से दुकानदार व्यापारी झूले वाले एवं खेल तमाशा लेकर आने वाले दुकानदार आते हैं। वही एक महीने तक यहां पर होने वाले आयोजनों के दौरान दुकानदार अच्छी भीड़ और नागरिकों से भरा पूरा मेला देखने को मिलता है। इस दौरान इंदर बिरला आशीष चौधरी पार्षद पवन इंगला शेख सोनू पेंटर शेरान पवन अरेझरे अनिल बारे आफताब हिलाल सुनील गुप्ता हरमिन्द्र कपूर सहित नगर पालिका के श्याम सिंह चौहान एके त्रिपाठी राजेश सोनी धर्मेंद्र वर्मा हारून बैग एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

कव्वाली और कवि सम्मेलन में उमड़ती है भीड़
एक माह तक चलने वाले मेला पीरानपीर एवं शीतला माता में विभिन्न आयोजन संपन्न होते हैं। वही मुख्य रूप से यहां भगवती जागरण कवि सम्मेलन कव्वाली सरकारी देग एवं जरदार बीड़ी परिवार द्वारा देग का आयोजन किया जाता है। जिसे लूटने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। वहीं मेले में भगवती जागरण 10 दिसंबर को देग 15 दिसंबर को कवि सम्मेलन 17 दिसंबर को कव्वाली 24 दिसंबर को होने के साथ ही 31 दिसंबर को आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा। जहां दूर-दूर से श्रद्धालु नागरिक आकर इन आयोजनों में अपने शिरकत करेंगे। वही जरदार बीड़ी परिवार के द्वारा होने वाली देग भी मेले में मुख्य आकर्षण रहती है। जिसमें सोने एवं चांदी के सिक्के डालकर उसे लूटने के लिए युवा अपनी जोर आजमाइश करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button