
बड़वाह। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत बड़वाह क्षेत्र के तीन ग्रामों आक्या, ओखला एवं चैनपुरा को 4.40 करोड़ रुपए की नल-जल योजनाओं की सौगात मिली है। तीनों ग्रामों में नल-जल योजना का भूमिपूजन विधायक सचिन बिरला ने रविवार को किया। इसके अलावा विधायक ने ग्राम ओखला में कैलाश टेकड़ी पर शिव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया और मंदिर निर्माण हेतु विधायक निधि से 2 लाख रुपए, एवं जनपद सदस्य गोविंद बर्डे ने मंदिर निर्माण हेतु 1 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा विधायक ने ओखलेश्वर मंदिर में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। ग्राम आक्या में हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 1 लाख रुपए एवं ग्राम आक्या में ही आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रुपए, ग्राम गवलनपाटी में शिव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया एवं मंदिर निर्माण हेतु 1 लाख रुपए व संत सिंगाजी महाराज की कथा में 51 सौ रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इसी प्रकार ग्राम चैनपुरा में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रुपए और ग्राम चैनपुरा में शिव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया और मंदिर निर्माण हेतु विधायक निधि से 2 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर आयोजित समारोहों में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्राम आक्या, चैनपुरा एवं ओखला के निवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत ग्राम आक्या में 3 ट्यूबवेल, 6 मोटरपंप, लगभग 10 किमी लंबी पाइप लाइन, एक लाख लीटर की क्षमतायुक्त 12 फीट ऊंची टंकी एवं 20 हजार लीटर क्षमतायुक्त संपवेल का निर्माण किया जाएगा और ग्राम आक्या के घरों में 325 नल कनेक्शन दिए जाएंगे। ग्राम ओखला में 2 ट्यूबवेल, 8 मोटरपंप, 8 किमी लंबी पाइप लाइन, 225 नल कनेक्शन, 50 हजार लीटर क्षमतायुक्त 12 फीट ऊंची टंकी और 20 हजार क्षमतायुक्त संपवेल निर्माण किया जाएगा। ग्राम चैनपुरा में 2 ट्यूबवेल, 5 मोटरपंप, 10 किमी लंबी पाइपलाइन, 211 नल कनेक्शन और 50 हजार लीटर क्षमतायुक्त टंकी एवं संपवेल का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि किसी भी ग्राम में पेयजल की किल्लत नहीं आने दी जाएगी और बड़वाह क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने नल-जल योजना की निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ होना चाहिए। विधायक ने ग्रामवासियों से भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने का आव्हान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, नरहरि दांगी, महेश गुर्जर, अनोकचंद मंडलोई, अशोक जाट, गोलूजी सरपंच, मयारामजी सरपंच, संतोष अछले, ललित जाट, कैलाश बघेल, सुभाष पटेल, विजय वर्मा, राकेश बरड़े सरपंच काटकूट, परमानंद सरपंच, शिवम जाट, दिनेश जाट, ललित रावत, दीपेंद्र कछवाहे, मुकेश दांगी, राजू जाट, बबलू जाट, तेजकरण गुर्जर, आनंद चंदेल, भगवान सिंह, उमराव खेडेकर, केशर सिंह बर्डे, राहुल जाट, कपिल कनाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।