बड़वानी… जिले में 4 स्थानों पर वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
सेंधवा वन विभाग की 4 टीमों ने दिया सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम
✍️ हमारा मेट्रो बड़वानी
जिले के सेेंधवा वन विभाग मंडल ने वन परिक्षेत्र 4 स्थानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान 4 अलग-अलग गठित टीमों ने पानसेमल अंतर्गत खेतिया और मलफा में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। इसमें बड़ी मात्रा में वनोपज जब्त किया गया है। वहीं देर शाम तक विभाग की जब्ती कार्रवाई जारी रही।
प्राप्त जानकारी सेंधवा वन मंडल अधिकारी अनुपम शर्मा के निर्देशानुसार हुई कार्रवाई में उप वन मंडल अधिकारी बलवाड़ी ने सर्च वारंट जारी किए थे।
🔴 दबिश के पूर्व आरोपी ताला लगाकर फरार हो गया
आरोपी तेजराम उर्फ तेज पिता तुमडु निवासी मलफ के घर वन अमला पहुंचा। आरोपी तेजस अपने घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर फरार हो गया। ग्रामीणों के माध्यम से संपर्क स्थापित करने के बाद आरोपी के सर्च में सहयोग न करने पर वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत सरपंच और रोजगार सहायक की उपस्थिति में ताला तोड़कर जब्ती कार्रवाई की। सर्च के दौरान आरोपी के निवास पर एक आरा मशीन अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। आरोपी के निवास से भारी मात्रा में अवैध विनिर्दिष्ट वनोपज चिरान, अर्धनिर्मित फर्नीचर कुल 6.7 घन मीटर पाया गया, जिसमें जब्ती कार्रवाई जारी है।
🔴 1 घन मीटर अवैध लकड़ी जब्ती
अमला आरोपी राजू उत्तम वाकड़े ग्राम टेमली के घर पहुंचा। यहां से लगभग 1 घन मीटर अवैध लकड़ी जब्त। पानसेमल परिक्षेत्र अधिकारी मंगेश बुंदेला, जोगवाड़ा परिक्षेत्र सहायक प्रदीप पवार, और अन्य ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया।
🔴 घर पर मिला अवैध कारखाना
वहीं आरोपी मनोज पिता पितांबर के निवासी स्थान पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सेंधवा दल और खेतिया में पहुंचा। वहां आरोपी के घर पर अवैध रूप सें संचालित कटर मशीन, सागौन चिरान जब्त की। इसके बाद आरोपी के विरूद्ध मप्र काष्ठ चिरान अधिनियम विर्निदिष्ट वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम की धाराओं में वन अपराध प्रकरण दर्ज किया।
🔴 फर्नीचर दुकान संचालक के घर दबिश
इसी तरह खेतिया नगर में फर्नीचर मार्ट दुकान के मालिक के निवास स्थल पर वन अमले ने कार्रवाई की। इसमें उनके आवास से अर्धनिर्मित फर्नीचर और डिजाइनर मशीनें जब्त की गई।