रीजन कॉन्फ्रेंस तिरंगा का हुआ आयोजन

सनावद।लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 रीजन 10 की ऐतिहासिक रीजन कॉन्फ्रेंस तिरंगा का आयोजन रविवार को किया गया। कॉन्फ्रेंस का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं राष्ट्रीय पर्व के उल्लास के साथ किया गया। कॉन्फ्रेंस का श्रीगणेश ध्वज वंदन के साथ हुआ। सभी उपस्थित लायन पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। ततपश्चात अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। क्लब की रीजन चेयरपर्सन अनिता भागचंद जैन ने स्वागत भाषण दिया और अपने सात माह के कार्यकाल के दौरान किए सामाजिक कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जैन ने संकल्प व्यक्त किया कि आगामी पांच माह में पूरी शक्ति व सामर्थ्य के साथ सामाजिक कार्य करेंगे व डिस्ट्रिक्ट की अपेक्षा के अनुरूप सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे।इसके बाद राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आगमन के उपलक्ष्य में गुडलक पाल एवं उनकी टीम ने शानदार एवं प्रभावी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और संपूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। केबिनेट सेक्रेटरी राम जाट ने कहा कि रीजन चेयर पर्सन अनिता जैन में सेवाभाव का जज्बा अत्यंत सराहनीय है। उनकी सक्रियता और लगन से ही क्लब निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रुनवाल ने सेवा कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि अनीता जैन में सामाजिक कार्य करने का जुनून है। प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा ने कहा कि रीजन कॉन्फ्रेंस में सभी साथियों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। परविंदरसिंह भाटिया ने कहा कि रीजन कॉन्फ्रेंस में सभी को सम्मानित किया जा रहा है। इसके बाद सभी क्लब डिस्ट्रिक्ट और मल्टीपल अवार्ड के लिए भी तैयारी करे । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. साधना सोडानी ने कहा कि रीजन 10 की मिलनसार और कुशल संगठक रीजन चेयरपर्सन अनिता जैन द्वारा अपने रीजन में इंटरनेशनल के सभी प्रोजेक्ट पर प्रशंसनीय सेवा कार्य कराए जा रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि कुलभूषण मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो सेवाकार्य निमाड़ के लायंस और क्लब कर रहे हैं वैसे कार्य हम इंदौर के क्लब मिलकर भी नहीं कर पाते है । आने वाले समय में निमाड़ से भी डिस्ट्रिक्ट को नेतृत्व मिलेगा । अनीता जैन ने शानदार रीजन कॉन्फ्रेंस “तिरंगा” का आयोजन किया है और बहुत ही कम समय में रीजन चेयरपर्सन बन कर उल्लेखनीय कार्य करके दिखाये है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। सभा में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रणवीर सिंह चावला एवं डॉ.ईश्वरलाल मूंदड़ा भी मंच पर उपस्थित थे। बेनर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार लायंस क्लब सनावद स्नेह, द्वितीय पुरस्कार लायंस क्लब सनावद ने हासिल किया। इस प्रकार रीजन की ओर से अनेक अवार्ड सभी क्लब और उनके पदाधिकारियों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर लायंस क्लब खंडवा की अध्यक्ष हर्षा शर्मा, बड़वाह सिटी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह भाटिया अन्तिम् जैन् मंजूषा जैन सुनीता जैन संजय जैन रितु पांडेयआदि उपस्थित थे। संचालन श्वेता पंचोलिया सपन जैन ने किया। आभार भागचंद जैन ने माना।