सुबह 5 बजे से निकायों में स्वच्छता के कार्य देखे सीएमओ
अपर कलेक्टर व डूडा प्रभारी ने दिए निर्देश
बड़वानी
अपर कलेक्टर एवं डूडा प्रभारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में जिले की नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक ली। इस दौरान मुख्य रुप से सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए कि वो अपनी नगर निकायों में सुबह 5 बजे ही दरोगा और सफाई कर्मियों के साथ जाकर स्वच्छता के कार्य का निरीक्षण करें। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकायों के सीएमओ अपने यहां के दुकानदारों को यह बता दे कि अगर दुकानदार की दुकान के आसपास कोई ग्राहक गंदगी करेगा तो इसके लिए दुकानदार जिम्मेदार होगा। गंदगी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार से स्पाट फाइन जमा कराया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं डूडा प्रभारी ने सीएम हेल्प लाईन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, सीएम डेशबोर्ड, संबल योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, अवैध कालोनियों को वैध कालोनी बनाने की समीक्षा की।