अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर भीलखेड़ा में शिविर आयोजित
हमारा मेट्रो बड़वानी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार ग्राम भीलखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलीप सिंह मुजाल्दा के द्वारा बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकार, कर्तव्य की जानकारी दी। बालिकाओ को उनकी सुरक्षा के संबंध में विभिन्न टोल फ्री नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, विधिक सेवा के टोल फ्री नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में समझाया। बालिकाएं बड़ी होकर पढ़ाई ना छोड़े व अपने भविष्य व कैरियर को बनाएं। निरंतर विद्यालय व पुस्तकों से जुड़ी रहे। आज के समय में बालिकाएं व महिलाएं अंतरिक्ष में पहुंच गई है तथा हर क्षेत्र में आगे निरंतर बढ़ रही है तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक बनाने के लिए बेटियों को पढऩा व शिक्षित होना अनिवार्य है साथ ही गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई। बेटी है तो कल है के नारे के साथ बालिकाओं ने भी निरंतर आगे पढ़ाई करने का आश्वासन दिया। बाल विवाह न करने, न होने देने की बात भी समझाएं गई। इस अवसर पर ट्रेनी अधिवक्ता रानी वास्कले द्वारा भी बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक नरेश कुमार सोलंकी, माध्यमिक शिक्षक अनारसिह अवास्या, मनीष जोशी, पैरा लीगल वालंटियर अनीता चोयल, बालिकाएं उपस्थित थी।