✍️ हमारा मेट्रो बड़वानी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति के साथ समीप नर्मदा बैकवाटर किनारे नर्मदा के जयकारे गूंजेंगे। जन्मोत्सव को लेकर राजघाट-कुकरा गांव के पास तीन दिवसीय कथा को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। शुक्रवार सुबह नर्मदा पूजन, कलश शोभायात्रा व भागवत पूजन के साथ तीन दिवसीय नर्मदा पुराण कथा की शुरूआत होगी।
इस 32 वें मां नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान पंडित अंकित शर्मा सिनखेडा-खरगोन अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराएंगे। बता दें कि वर्तमान में बांध की डूब के चलते फिलहाल रोहिणी तीर्थ जलमग्न हैं, ऐसे में नर्मदा बैकवाटर किनारे ही आयोजन किया जा रहा है। रामदास त्यागी श्री राम बाबा और नर्मदा भक्त अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि 26 से 28 जनवरी तक नर्मदा पुराण कथा होगी। वहीं 26 व 27 जनवरी को सायंकाल 501 दीपदान और भजन संध्या होगी।