राज्य
Trending

उपज का सही दाम मिले… अंचल में निकली ट्रैक्टर रैली

संयुक्त किसान मोर्चा-नबआं ने निकाली रैली

✍️ हमारा मेट्रो बड़वानी

किसानों को चाहिए हर उपज का सही दाम, कौन चलाता हिंदुस्तान, भारत का मजदूर किसान… ऐसे नारों के साथ मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और नर्मदा बचाओ आंदोलन ने शहर की कृषि उपज मंडी से ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान शहर के कारंजा चौराहा स्थित विजय स्तंभ पर पहुंचकर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद रैली अंचल की ओर  रवाना हुई।

बड़वानी से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली ग्राम सजवानी, रेहगुन, बालकुआ, तलवाड़ा बुजुर्ग होकर अंजड़ पहुंची। रैली में किसान, मजदूर, पशुपालक, मछुआरे अपनी सभी मांगों और किसानों की उपज का सही दाम देना और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की। ताकि  अनाज, तिलहन, वनोपज, फल, सब्जी, दूध का सही दाम मिल सके।

नबआं की कमला यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा को दिसंबर 2021 में लिखित केंद्र शासन द्वारा आश्वासन दिया था कि राष्ट्रीय समिति बनाकर किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाना था, लेकिन इस आश्वासन पर आज तक कोई पालन नहीं हुआ। जबकि किसानों को चाहिए सी टू प्लस 50 के स्वामीनाथन आयोग के समीकरण से, लागत में किसान परिवार का योगदान भी गिनकर, डेढ़ गुना दाम देना है। वो भी आश्वासन कोरा है।

रैली में कैलाश यादव, बालाराम यादव, भगवान सेप्टा, वाहिद मंसूरी, गेंदालाल उचवारे सहित पिछोड़ी, एकलरा, बोधवाड़ा, पिपरी, चिखल्दा, कुंडिया आदि ग्रामों के किसान-मजदूर शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button