देश
Trending
खनिज माफिया पर चला पुलिसिया चाबुक।
ओवरलोड बालू से लोड हाईवा को नईगढ़ी थाना पुलिस ने किया जप्त।

नईगढ़ी/रीवा
राज्य शासन के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक रीवा के दिशा निर्देशन में नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा अवैध कारोबारियों पर अनवरत की जा रही वैधानिक कार्यवाही की कड़ी में नईगढ़ी थाना पुलिस ने ओवरलोड बालू से लोड वाहन परिवहन करते हाई़वा क्रमाक एम पी 17 एच एच 4854 वाहन को नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा जप्त तक कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए नईगढ़ी थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और जप्त किए गए अवैधानिक कार्य में लिप्त वाहन के मालिक सहित खनिज माफिया एवं दलाली का कार्य करने वाले तथाकथित सफेद पोश थाना परिसर के आसपास चहल कदमी करते देखे जा रहे हैं। लेकिन अपनी वैधानिक कार्यवाही के लिए वर्तमान समय में जिले भर में मशहूर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के आगे दलालों की चहल कदमी कोरी साबित होती नजर आई।