रेगुलर कर 5 लाख का बीमा और आयुष्मान योजना का दे लाभ
आंगनबाड़ी,सहायिका एवम मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन

हमारा मेट्रो राम विनोद पटेल उमरिया
मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादात में जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवम मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन को लेकर संघ की जिला अध्यक्ष ममता तिवारी ने बताया कि अपनी जायज माँगों को लेकर प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवम मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर है,पर प्रशासन की ओर से किसी तरह का सकारात्मक निर्णय या सुझाव नही आया,जिसके बाद जिले में करींब 1500 संघ कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।11 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवम मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सुविधाओ का लाभ एवम 1500 एरियर्स का भुगतान,नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन,नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन न होने तक नियमो को संशोधित कर मानदेय या मनसेवा की जगह नियमित और सीधी भर्ती की जाने की नियमावली बनाई जाए,5 लाख का बीमा और आयुष्मान योजना की पात्रता दी जाए,विभागीय स्तर पर सौंपे जा रहे दूसरे काम से दूर रखा जाए,विभागीय एप पोषण ट्रैकर और सम्पर्क एप को मर्ज किया जाए सहित 11 सूत्रीय मांग ज्ञापन में शामिल है।