
अशोकनगर । खेलो इंडिया के तहत अशोकनगर में टॉर्च मशाल को लेकर स्पोर्ट्स टीम दतिया से चंदेरी होते हुए अशोकनगर के संजय स्टेडियम में पहुंची जहां पर कलेक्टर आर उमा महेश्वरी, एडिशनल एसपी प्रदीप पटले और नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया सहित शहर के 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं राष्ट्रीय और प्रादेशिक खिलाड़ियों के समूह के द्वारा अगवानी की गई और स्टेडियम से ही मशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड,विदिशा रोड,गुरुद्वारा रोड, गांधी पार्क, स्टेशन रोड, तुलसी पार्क पहुंचा यहाँ बुशू खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया व पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ यहाँ से विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा मशाल को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एचडीएफसी चौराहे से वापसी के लिए विदिशा की ओर रवाना किया विभिन्न स्थानों पर नगर के लोगों और खिलाड़ियों ने मशाल रैली पर और सम्मिलित बच्चों पर पुष्प वर्षा करते हुए रैली का स्वागत अभिनंदन और जयकारों से नारे लगाते हुए विदाई की।