व्यवहार न्यायालय मानपुर में किया गया लोक अदालत का आयोजन
रामबिनोद पटेल हमारा मैट्रो उमरिया

आज व्यवहार न्यायालय मानपुर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मानपुर एवं आज के लोक अदालत के सदस्य शिवशरण पटेल एडवोकेट एडवोकेट सतान्नद पटेल सचिव अधिवक्ता संघ मानपुर विनय कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद चतुर्वेदी मनोज कुमार द्विवेदी प्रभु दयाल मिश्रा राजेश कुमार गौतम एवं नागेंद्र कुमार पटेल अनिल कुमार पटेल अशोक कुमार वर्मा ओम गुप्ता यज्ञ सिंह परिहार बीडी प्रभाकर आदि सभी अधिवक्ता साथी एवं पक्षकार गण उपस्थित रहे आज के लोक अदालत में 25 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें व्यवहारवाद के 2 प्रकरण आपराधिक मामलों के 11 प्रकरण एवं भरण पोषण से संबंधित 12 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 72 लोग लाभान्वित हुए साथ ही एसबीआई मानपुर में बकाया राशि लगभग ₹30 लाख रुपए तथा ग्रामीण बैंक मानपुर की बकाया राशि में से ₹925584 रुपए की राशि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों के मध्य समझौता करते हुए वसूली किया गया है जिसमें सभी लोग हंसी खुशी से आपसी सामंजस्य से अपने-अपने मामलों का निपटारा कराएं एवं हंसी खुशी से अपने-अपने घर गए