राज्य
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने विद्यार्थियों से की परीक्षा पे चर्चा
बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं से परीक्षा उपरांत चर्चा कर उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगामी समस्त प्रश्न पत्र अच्छे से कंप्लीट करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।
धूप से विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने केंद्रीय विद्यालय में अपनी सांसद क्षेत्र विकास निधि से 5 लाख रु स्वीकृत कर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और स्टॉफ की सुविधा की दृष्टि से विद्यालय परिसर में बनने वाले विद्यार्थी प्रतीक्षालय और वाहन पार्किंग शेड का दैवीय स्वरूप बेटियों के साथ भूमिपूजन किया।