बड़वानी। आगामी 16 मार्च को चैत्र कृष्ण नवमी को इस सृष्टि के प्रथम विधाता और जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महा महोत्सव पूरे विश्व में बसे जैन अनुयायियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है उसी कड़ी में दिगंबर जैन समाज द्वारा भी इस दिन बड़वानी के इतिहास में दिगम्बर जैन युवा संघ द्वारा बड़वानी जैन मंदिर जी में विराजमान भगवान नेमीनाथ जी के पाद मूल से बावनगजा में विराजित विश्व की सबसे पहली सर्वोच्च 84 फिट भगवान आदिनाथ जी के पाद मूल तक पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसको लेकर दिगम्बर जैन युवा संघ द्वारा भव्य तैयारी कर रही है। इसके लिए युवा संघ द्वारा युवा कर्मठ सबके प्रिय कुशल संगठक देवेंद्र गोधा को संयोजक बनाया गया है।
समाज के मनीष जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन युवा संघ द्वारा निमंत्रण पत्र और फ्लेक्स का विमोचन किया और दिगंबर जैन मंदिर और बावनगजा में भगवान के मंदिर में प्रथम पत्रिका रखी। साथ ही बावनगजा पहुंच कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। पदयात्रा के संयोजक ने संपूर्ण निमाड़, मालवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात प्रांत के लोगों से उक्त भव्य पद यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।