जिले की पलसूद पुलिस ने 15 नग अवैध हथियार के साथ धार जिले के दो आरोपियों को पकड़ा। इस मामले का खुलासा शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी दीपक कुमार शुक्ला की मौजूदगी में किया। पुलिस ने बताया कि एसपी-एएसपी के निर्देशन में राजपुर रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी लखन पिता मुकेश ठाकुर और प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पिता कैलाश निवासी खेड़की पुरा थाना धामनोद को 15 मार्च को ग्राम उंडीखोदरी से गिरफ्तार किया।
इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 12 देशी पिस्टल और तीन 12 बोर देसी कट्टे व एक बाइक एमपी 11 एमएफ 3010 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। उक्त आरोपीगणों से जब्त शुदा पिस्टल और कट्टे कहां से लाए इस संबंध में उन्होंने नेपालसिंह पिता बल्लतमसिंह सिकलीगर निवासी उन्डीेखोदरी से खरीदना बताया, पुलिस उसकी तलाश जारी है।
कार्रवाई में निरीक्षक बीआर वर्मा, निरीक्षक अजय राजोरिया, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र चौहान, बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक देवराम मोरे, राकेश मौर्य, रजनीश वर्मा, आरक्षक निर्मल मंडलोई, गणपत डुडवे, भैरू सिंह वसुनिया व अरुण राठौड़ शामिल थे।