क्राईमराज्य

किसान संघ ने धरना देकर सौंपा 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

दैनिक हमारा मेट्रो बड़वानी

प्रांतीय आह्वान पर भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम घनश्याम धनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन अवसर पर जिलाध्यक्ष मंशाराम पंचोले व जिला मंत्री भगवान पटेल ने बताया कि कपास जो 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था, वो शासन की गलत नीतियों के चलते 6 से 7 हजार रुपए में बेचना पड़ रहा है।

वहीं गेहूं भी बाजार में 3 हजार रुपए क्विंटल तक पहुंचा था, लेकिन खेतों से किसान की उपज निकलने पर बाजार भव 1800 से 2000 रुपए क्विंटल हो गया। इसका कारण शासन किसान की उपज आने पर आयात निर्यात का सही निर्णय नहीं ले पाना है। वहीं वर्तमान में आंधी-तूफान से प्रभावित फसलों का धारा 6-4 के तहत सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता हैं, उसके लिए तार फिनिसिंग का अनुदान दिया जाए।

इंदिरा सागर की घटिया नहरों की दुरस्ती की जाए। खराब नहरों से जहां फसलें खराब हुई हैं, उसका मुआवजा दिया जाए। नागलवाड़ी लिफ्ट एरिकेशन कार्ययोजना की सीमा दो वर्ष पूर्व समाप्त हो गई, लेकिन अब भी निर्माण अधूरा हैं, उसे पूर्ण करवाया जाए। मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना शुरू की जाए। गर्मी के मद्देनजर गांव-फलियों में पेयजल की व्यवस्था करवाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button