नर्मदा किनारे भामटा में अवैध रायल्टी काटने की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
जयस प्रवक्ता ने कोतवाली में दिया आवेदन
पुलिस कर रही दो युवकों से पूछताछ
दैनिक हमारा मेट्रो बड़वानी
जिले के नर्मदा पट्टी क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन पर रोक है। इस दौरान जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम भामटा में रॉयल्टी काटने के नाम पर चल रही अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसको लेकर जयस प्रदेश प्रवक्ता संदीप नरगावे ने पुलिस को शिकायत की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दो युवकों से पूछताछ की और थाने लेकर आए।
संदीप नरगावे ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो दो युवक रॉयल्टी काटने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। जब उनसे रसीद देने का पूछा तो उन्होंने बताया कि हम रसीद नहीं देते बस पर्ची काट कर देते हैं। जिससे मुझे स्पष्ट हो गया कि यह लोग अवैध वसूली कर रहे हैं। हमारे द्वारा सीधे एसपी को सूचित किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान जयस के ब्लॉक सचिव दीपक भावरे जिला प्रवक्ता संतोष चौहान, जिला कोषाध्यक्ष बद्रीलाल सोलंकी, सायसिंग पटेल, रोहित मेहरा, भामटा सरपंच धर्मंेद्र मंडलोई आदि मौजूद थे।
जांच कर रहे है
थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि जयस प्रवक्ता के आवेदन पर दो युवकों को थाने लाकर पूछताछ की है। जिनके द्वारा रेत का ठेका होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने उनसे दस्तावेज मंगाए हैं, मामला जांच में हैं, जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई करेंगे।