हमारा मेट्रो बड़वानी
एसपी के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस टीम अपने क्षेत्र के गुंडे बदमाशों व वारंटियों को चेक करने व गिरफ्तार करने के लिए काबिंग गश्त कर रही है। इसके तहत जिले की सेंधवा शहर पुलिस ने नाइट कॉम्बिंग गश्त कर 23 गुंडे बदमाश, 12 निगरानी बदमाश और 4 जिला बदर बदमाशों को चेक किया। वहीं इस दौरान एक स्थाई और 10 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। जबकि अवैध शराब पर कार्यवाही कर आबकारी एक्ट का प्रकरण तैयार किया।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान 23 गुंडा बदमाशों को चेक किया। इसमें 2 गुंडा बदमाश बाहर होना, 2 गुंडा बदमाश फरार होना पाए गए। 2 बदमाश महाराष्ट्र में होना पाए गए तथा अन्य दो बदमाश इंदौर जिले की सीमा में जाकर रहना पाए गए। जबकि 12 निगरानी बदमाशों को चेक करने में 7 हाजिर मिले, तो 4 निगरानी बदमाश जेल में निरुद्ध होना और 1 निगरानी बदमाश बाहर होना पाया गया। इसी तरह कस्बा के 4 जिला बदर बदमाशों की चेकिंग में 3 जिला बदर बाहर महाराष्ट्र होना तथा 1 जेल में होना पाया गया। वहीं गश्त के दौरान 22 क्वार्टर देशी मदिरा शराब के जब्ति का प्रकरण बनाया गया। वहीं एक स्थाई और 10 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया।
इसी तरह पलसूद के नवागत थाना प्रभारी अजय राजोरिया के नेतृत्व में पुलिस ने थाने के बल के साथ कॉम्बिंग गस्त चेकिंग की। इसमें 1 आबकारी एक्ट का प्रकरण बनाया। वहीं 3 गिरफ्तारी वारंटी तामील किए। जबकि 3 गुंडे और 2 निगरानी बदमाशों को चेक किया।