हमारा मेट्रो बड़वानी
जिले की राजपुर पुलिस ने एक पिकअप में अवैध रूप से 4 बैल भरकर वध के लिए महाराष्ट्र की ओर ले जाते हुए क्षेत्र के ग्राम नरावला फाटा पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा। साथ ही पिकअप जब्त कर 4 बैल बरामद किए। थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले ने बताया कि आरोपी विशाल पिता राजु शिंदे निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा के विरुद्ध 4, 6, 9 मप्र गौवंश वध प्रति अधिनियम और 11 घ पशु कुरता अधिनियम, 6ए, 6बी ध 10 मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज किया। जब्त पिकअप व गोवंश का मूल्य 4 लाख 46 हजार रुपए आंका गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पिकअप में सुंद्रेल से बैल भरकर वध के लिए राजपुर होकर महाराष्ट्र के पलासनेर ले जा रहा था।