हमारा मेट्रो बड़वानी
शहर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार दोपहर समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया।
सेमिनार में पुलिस अधीक्षक ने प्रथम व्याख्यान देते हुए पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को रोजाना कानून पढ़ने, कानून प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग जनहित में करने के संबंध में बताया। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक अजाक कुंदनसिंह मंडलोई ने अजा, अजजा अधिनियम में आने वाली समस्याओं के निदान, अजजा कल्याण विभाग से राहत राशि के संबंध में जानकारी दी। वहीं एसडीओपी रूपरेखा यादव ने महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और महिला संबंधी अपराध की विवेचना में होने वाली त्रुटियों तथा उनसे बचाव के बारे में बताया। जिला अभियोजन अधिकारी ने भी अजा अजजा अधिनियम अंतर्गत प्रथम सूचना लेखन और अनुसंधान की बारीकियां बताई।
साइबर सेल के उपनिरीक्षक रितेश खत्री ने साइबर अपराध संबंध में, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र राठौड़ ने अधिनियम अंतर्गत यात्रा भत्ता, आहार व क्षतिपूर्ति भत्ता प्रदान करने के नियम संबंध में जानकारी प्रदान की। सेमिनार में जिलेभर के सभी आरक्षी केंद्रों से नामित अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।