
हमारा मेट्रो बड़वानी
रविवार सुबह बोहरा मोहल्ला में दो मकानों के ताले टूटे। इस दौरान बदमाशों ने एक तीन मंजिल के कमरों में अलमारियां खंगाले के बाद कुछ नहीं मिला तो कीचन के बर्तन खंगाले, जिसमें छिपाकर रखे नगदी व आभूषण उनके हाथ लगे। घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने पुलिस से दिन व रात में गश्त की मांग की।
भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मुनीरा सालीवाला ने बताया कि उनके मकान के सामने एक मकान, जिसमें रहने वाले कुछ माह पूर्व अन्य जगह चले गए हैं, वहां बदमाशों ने ताला तोड़कर खाली अलमारियां खंगालने का प्रयास किया। वहां कुछ सामग्री नहीं मिलने पर उसके पास बने उनके रिश्तेदार मोहम्मद भागसुर के तीन मंजिला मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रवेश किया और तीन मंजिल तक बदमाशों ने सामान बिखरते हुए किचन में डिब्बों में रखे नकदी और आभूषण ले भागे।
वारदात की सूचना पर नवागत थाना प्रभारी सोनू शितोले अपनी टीम सहित मौके पर पहुंची। इस दौरान एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें डिब्बे पर बदमाश के फिंगर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं साइबर टीम मौका स्थल के आसपास लगे
सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुट गया है।
कोतवाली प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि सूने मकान में चोरी की सूचना पर तत्काल एफएसएल व साइबर टीम के साथ सूक्ष्मता से निरीक्ष्ण किया। डिब्बों पर बदमाशों के फिंगर मिले है। साथ ही सीसीटीवी खंगाल रहे है। सारे तथ्य एकत्रित कर जल्द ही चोरी मामले का खुलासा करेंगे।