डूब उतरने के बाद पहली बार दत्त मंदिर में हुआ बड़ा अभिषेक
जनसहयोग से कन्या पूजन, भोज हुआ, सुरक्षा को लेकर तैनात रहे जवान
हमारा मेट्रो बड़वानी
चैत्र माह की अमावस्या पर मंगलवार को समीप राजघाट स्थित रोहिणी तीर्थ में रौनक नजर आई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मां नर्मदा का पूजन किया। नर्मदा में स्नान के बाद गरीबों को अन्न, रुपए, वस्त्र दान किए। वहीं घाट परिसर में मौजूद मंदिरों में पूजन-अर्चन किया।
वहीं सरदार सरोवर बांध परियोजना के बैकवाटर की डूब कम होने के बाद रोहिणी तीर्थ पर मौजूद श्री दत्त मंदिर में पहला बड़ा अभिषेक किया गया। साथ ही जनसहयोग से कन्या भोज का आयोजन हुआ। अमावस्या के चलते अलसुबह से शाम तक नर्मदा तट पर खासी रौनक रही। अमावस्या पर सुरक्षा के मद्देनजर नर्मदा तट पर सुरक्षा के इंतजाम रहे। पुलिस-प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम तैनात रही।
शक्तिपीठ में नौ दिन होंगे अनुष्ठान
गायत्री शक्तिपीठ पर प्रति वर्ष अनुसार नव वर्ष के प्रारंभ पर एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में 22 मार्च से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे। शक्तिपीठ की रेखा पुरोहित ने बताया कि शक्तिपीठ पर दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक यज्ञ एवं संस्कार कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस दौरान 22 मार्च को सुबह 6 से 7 बजे तक सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप होगा। सुबह 7.30 बजे से यज्ञ में श्रद्धालु प्रतिदिन गायत्री मंत्र के साथ अपनी आहुतियां यज्ञ को समर्पित करेंगे। 22 मार्च को नववर्ष के उपलक्ष्य में सायंकाल 6 बजे दीप यज्ञ और प्रवचन संगीत का कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम की पूर्णाहुति 30 मार्च को सुबह 9 बजे होगी।