BARWANI…लोहारा घाट में डूबे चारों लोगों के शव निकाले, मौके पर पहुंचे एसपी
चार घंटे तक नर्मदा में चला सर्चिंग अभियान, मामला अंजड़ थाना क्षेत्र का
दैनिक हमारा मेट्रो
बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा तट स्थित लोहारा घाट पर बुधवार सुबह 10 बजे चार लोग नर्मदा स्नान के दौरान डूब गए। इसकी सूचना पर लोहारा और नदी पार धार जिले के मिर्जापुर, मलनपुर क्षेत्र की ओर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस की मौजूदगी में एनडीआरएफ टीम ने तत्काल सर्चिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान एक व्यक्ति का शव तत्काल निकाल लिया गया। वहीं अन्य तीन लोगों के शव के लिए सर्चिंग चलाया। दोपहर तक सभी चार शव नदी से निकाले गए।
वहीं घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के ग्राम टोकरियां व धार जिले के ग्राम मिर्जापुर से 11 लोग नर्मदा में नहाने के लिए मलनपुर से नाव में बैठकर नर्मदा पार कर लोहारा घाट आए थे। इस दौरान एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य लोग भी गहरे पानी में उतरे, लेकिन वो चारों नदी में डूब गए।
बता दें कि डूब के बैकवाटर के चलते नर्मदा में पानी जमा है। यह घटना बुधवार सुबह 10 बजे की बताई गई है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। वहीं दोपहर में एसपी दीपक कुमार शुक्ला, डीएसपी कुंदनसिंह मंडलाई और राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान मौके पर पहुंचे।
मृतकों में जहीर नामक व्यक्ति धार जिले के ग्राम मिर्जापुर निवासी भी शामिल है। साथ ही मोहम्मद पिता किफायतुल्लाह अमरपुरा पाटन गुजरात, जुनेद पिता हुजैफा और असरार पिता इसहाक दोनों निवासी टोकरिया पालनपुर गुजरात शामिल है। इनमें सबसे पहले मोहम्मद किफायतुल्लाह का शव पाया गया। उनके बाद तीन लोगों की तलाश में लगातार सर्चिंग जारी रही। आखिर दोपहर 3.30 बजे तक अन्य तीन लोगों के शव निकाले गए। गुजरात के लोग मिर्जापुर में तब्लीगी जमात में शामिल होने आए थे। सभी चार शवों का अंजड़ में पोस्टमार्टम किया गया।