राज्य
खिले छोटे विद्यार्थियों के चेहरे…कक्षा 5वी एवं 8वी का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
5वीं में 10वें, तो 8वीं के परिणाम में 8वें नंबर पर रहा बड़वानी जिा
हमारा मेट्रो बड़वानी
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सोमवार को कक्षा 5वी एवं 8वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। घोषित परीक्षा परिणाम में बड़वानी जिला कक्षा 5वी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलो में 10वें स्थान पर तथा कक्षा 8वी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलो में 8वें स्थान पर है।
जिला परियोजना समन्वयक सौरभसिंह राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी जिले में कक्षा 5वी में 23518 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 21573 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । जिले के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 91.73 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा 8वी में 15049 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 13259 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियो का प्रतिशत 88.11 रहा ।