राज्य

कैबिनेट मंत्री ने चलित पशु चिकित्सा इकाईयो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हमारा मेट्रो बड़वानी

प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा बिमार पशुओं के उपचार हेतु घर पहुंच सेवा चलित पशु चिकित्सा इकाई सेवा टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ किया। साथ ही चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन एंबुलेंस चालक का श्रीफल देकर सम्मान निधि देकर सम्मानित किया। इसके बाद वाहन को हरी झंडी दिखाकर विकासखंड की और रवाना किया।

बता दें कि मध्यप्रदेश को 406 और बड़वानी जिले को 9 चलित पशु चिकित्सा इकाई की सौगात मिली हैं, जो बड़वानी जिले के सात विकासखंड के लिए उपलब्ध हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इससे इलाज कराने में सहुलियत मिलेगी व बीमार पशुओं का उपचार घर पर ही हो सकेगा। पशु पालकों को पशुओं को उपचार के लिए चिकित्सालय में ले जाने के लिए असुविधा होती थी। अब यह असुविधा नहीं होगी व समय पर बीमार पशुओं को उपचार मिलेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवन्त पटेल द्वारा भी इस योजना के लिए शुभकामनाओं सहित सम्पूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया हैं।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बड़वानी डॉ. सीके रत्नावत ने बताया कि शासन ने पशु पालकों के लिए टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया हैं। जिस पर फोन लगाने पर चलित इकाई पशु पालक के घर पर पहुंच कर बीमार पशुओं का उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, शल्य किया व रोग परीक्षण आदि अन्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे। जिसके लिए सेवा शुल्क न्युनतम 150 रूपए रहेगा। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

कहा-कितने वाहन रवाना किए
कैबिनेट मंत्री पटेल ने बड़वानी में चलित इकाई का लोकापर्ण कार्यक्रम में बड़वानी जिले के लिए 9, खरगोन जिले के लिए 12, अलीराजपुर जिले के लिए 6 इकाई का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button