हमारा मेट्रो बड़वानी
सिलावद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 46 जी 2338 के चालक द्वारा अपने वाहन में केड़ों को कु्ररता पूर्वक भरकर बड़वानी होकर महाराष्ट्र की ओर वध के लिए ले जा रहा है। वहीं एक व्यक्ति बाइक क्र्रमांक एमपी 11 जेडी 0768 से पायलेटिंग करते हुए आगे आगे चल रहा है। पुलिस ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़वानी-सिलावद मार्ग स्थित आरोग्य केन्द्र के सामने टेपर के पास जूनाझिरा रोड़ पर स्टेट लाइट के उजाले में नाकाबंदी की।
इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उक्त नंबर की बाइक से एक व्यक्ति आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया तो वो बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक सवार को भागते हुए पीछे आ रही पिकअप वााहन का चालक भी वाहन छोड़कर अंधेेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने पिकअप वाहन से 8 केड़े जब्त किए। जिनको मुंह व पैर बांधकर कु्ररता पूर्वक वध के लिए ले जा रहा था। वाहन में गौवंश परिवहन करने के कोई वैध दस्तावेज होना नहीं पाए गए।
पुलिस ने 50 हजार रुपए के 8 केड़े, 5 लाख रुपए मूल्य की पिकअप व 60 हजार रुपए मूल्य की बाइक जब्त की। वहीं पिकअप व बाइक चालकों के विरुद्ध धारा 4, 6, 9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 11 घ पशुओं के प्रति कु्ररता का निवारण अधिनियम 1960, धारा 6(क), 6(ख) (1) मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए।।