धर्म

मिनी कुम्भ के लिए सज गया सुंदरधाम आश्रम

श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत 24 को संत महंतो की पेशवाई से

हमारा मैट्रो संवाददाता बड़वाह। माँ नर्मदा के पावन तट पर 24 मई को देशभर के अनेक तीर्थ क्षेत्रों के संत महंतो के चरण कमल जब इस पवित्र धरा को स्पर्श करेंगे। तब आप सब क्षेत्रवासी इस महा आयोजन के साक्षी बनकर उन संत महात्माओं के दर्शन कर आशीर्वाद के पुण्य भागी बनेंगे। अतः इस आयोजन में अपनी सहभागिता कर इसे सफल बनावे। ऐसे आयोजन हमारे कर्मो के पुण्य फल एवम पूर्वजो के आशीर्वाद के फलस्वरूप ही हमे देखने को मिलते है। उक्त विचार सुंदरधाम आश्रम के गादीपति श्रीश्री 1008 संत श्री बालकदास जी महाराज व आश्रम के व्यवस्थापक संत श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज ने सोमवार को आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रकट किए। महाराज श्री ने बताया की ब्रह्मलीन श्री सुंदरदास जी महाराज की सद्प्रेरणा से आश्रम में 75वे श्री विष्णु महायज्ञ को दिव्य एवम भव्य अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमे सात दिवसीय धार्मिक समागम आयोजन के रूप में रहेंगे। साथ ही आश्रम में अखण्ड भंडारा भी रहेगा। श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार 24 मई को संत महंतो की पेशवाई के रूप में निकलने वाले चल समारोह के साथ होगा। बड़वाह में नागेश्वर मंदिर से शासकीय कालेज तक निकाली जा रही पेशवाई धूमधाम से ढोल धमाकों की गर्जना के साथ निकाली जाएगी। जिसमे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल समारोह में साथ चलेगी। पेशवाई में हाथी, घोड़े, इंदौर के महावीर बैंड व अग्रसेन बैंड, बड़नगर का जनता बैंड, राजकमल बैंड, नासिक की ख्याति प्राप्त महिला एवम पुरुषों की शिव गर्जना ढोल पार्टी, जलगांव व भुसावल की झांझ मजीरा पार्टी के साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायक गोपाल मिश्रा इंदौर की टीम भी पूरे चल समारोह में अपने सुमधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देगी। चल समारोह में दो विशाल रथ रहेंगे जिसमे जगतगुरु व महामंडलेश्वर विराजित रहेंगे, इसी के साथ 11 रथ व 11 घोड़े बग्गिया भी रहेगी जिसमे भी संत महात्मा विराजित होकर भक्तो को आशीर्वाद देंगे।

यह होंगे सात दिवसीय आयोजन

प्रतिदिन प्रातः 5 से 8 बजे तक मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन,
प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक श्री विष्णू महायज्ञ,
दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्री मदन मोहन जी महाराज जयपुर द्वारा श्री राम कथा,
शाम 7 बजे तक धर्माचार्य एवं संत भगवान के आशीष वचन,
शाम 7 बजे से मां नर्मदा जी की महाआरती,
रात्रि 8 से 11 बजे तक भजन संध्या, भारतवर्ष के प्रमुख स्वर साधकों के द्वारा,
30 मई (गंगा दशहरा) मंगलवार को दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति तत्पश्चात महाभंडारा,

यह कलाकार देंगे प्रस्तुति
24 मई को बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज (वृंदावन),
25 मई को अनामिका जी (जयपुर),
26 मई को श्री नरेश कुमार सैनी जी (दिल्ली),
27 मई को सुरभि चतुर्वेदी जी (जयपुर),
28 मई को पूनम दीदी (वृंदावन बरसाना),
29 मई को संजय जी महाजन (बड़वाह)

सज गया है सुंदरधाम आश्रम
24 से 30 मई होने वाले इस महाआयोजन के लिए आश्रम जन्हा एक और विशेष रंग रोगन के साथ आकर्षक विधुत सज्जा के साथ सजाया गया है। वन्ही आश्रम के आसपास खुले विशाल मैदान पर अलग अलग सर्वसुविधायुक्त पंडाल भी सन्तमहंतो के विश्राम के लिए बनाये गए है। जिसमें सातों दिन श्रद्धालुओं को सन्त महात्माओ के दर्शन व आशीर्वाद मिलेंगे। प्रतिदिन आश्रम में होने वाली रामकथा व शाम को होने वाली भजन संध्या के लिए भी एक विशाल मंच व हजारों लोगों के बैठने के लिए पंडाल बनाया गया है। आश्रम में कलाकारों द्वारा गोवर्धन पर्वत की झांकी का भी निर्माण किया गया है व माँ नर्मदा जी की प्रतिदिन होने वाली आरती के लिए भी नर्मदा तट को सजाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button