राज्य

बड़वानी गौरव महोत्सव के तहत हुआ विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन

IMTIYAZ INTU

बड़वानी. बड़वानी नगर गौरव महोत्सव के तहत मंगलवार की रात्रि में शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के विशाल प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अखिलभारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन के साथ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल एवं नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चोहान ने किया।

कवि सम्मेलन में संचालन वरिष्ठ कवि श्री प्रकाश नागर ने किया, वही स्वस्तिवाचन व मां भारती का वंदना कवियत्री सुश्री साबिहा असर ने किया। युवा कवि श्री शिवा इन्दौरी ने अपनी कविता में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकाण्ड से युवतियों को प्रेरणा लेने की कविता सुनाई। वीर रस के कवि श्री हिमांशु हिन्द ने देशभक्ति की कविता पाठ से भारत माता की जय के नारे से पाण्डाल गूंज उठा।

हास्य रस के कवि श्री कुलदीप रंगीला, श्री विष्णु विश्वास एवं श्री सुनिल समैया की कविताओं ने श्रोताओं को खूब हंसाया। कवि सम्मेलन में प्रेम एवं श्रृंगार रस की कवियत्री सुश्री सुमित्रा सरल एवं साबिहा असर की कविताएं भी समां बांधने में सफल रही । कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने अपनी कविताओं में नारियों को सशक्त करने एवं अपने क्षमता को पहचानने की बात कही।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चोहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता चोहान, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, जिला महामंत्री श्री विक्रम चोहान, महिला मोर्चा की श्रीमती जया शर्मा, सहायक आयुक्त श्री नीलेश रघुवंशी, नगर पालिका बड़वानी सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका बड़वानी के पार्षदगण सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रो से आये श्रोता उपस्थित थे।

कवियों को स्मृति चिन्ह किये गये भेंट
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के समापन के पश्चात् एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चोहान एवं जिला महामंत्री श्री विक्रम चोहान ने सभी कवियों को बड़वानी नगर गौरव महोत्सव की स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सभी कवियों ने भी बड़वानी वासियों के प्यार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

25 मई को होगा गौरव महोत्सव का समापन
बड़वानी नगर गौरव महोत्सव के छः दिवसीय कार्यक्रम का समापन बड़वानी जिले के स्थापना दिवस 25 को होगा। इस दौरान शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के विशाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री गीताबेन रबारी एवं गायक श्री अर्पित पंवार के गीतों की प्रस्तुति होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button